देहरादून, अप्रैल 9 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बढ़ता तापमान लोगों को काफी परेशान कर रहा है। इसी के बीच उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड में 10 अप्रैल से फिर से मौसम करवट लेगा। ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। उत्तराखंड के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, उत्तरकशी सहित ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बुधवार दोपहर को बागेश्वर, चमोली, मसूरी में बारिश से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिली। अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते में सूरज की तपिश में भी इजाफा दर्ज किया गया है। उत्तराखंड के हरिद्वार, रुड़की, काशीपुर, रुद्रपुर, विकासनगर, ऋषिकेश आदि मैदानी शहरों में पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया है। अप्रैल में भीषण गर्मी लोगों के पसीने निकाल रही है। दिन और रात के तापम...