नई दिल्ली, मई 7 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारधाम यात्रा रूट और प्रदेशभर में बारिश और आंधी पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में संवेदनशील और अति-संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। विदित हो कि उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। इससे तापमान में कमी आई, लेकिन कई क्षेत्रों में फसलों और बागवानी को नुकसान भी पहुंचा। मौसम विभाग ने 7 मई को भी प्रदेशभर में बारिश और आंधी की संभावना जताई है। उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों के लिए मौसम पर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, तीर्थयात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ...