देहरादून, अप्रैल 30 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम पूर्वानुमान में बारिश और आंधी का आठ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। एसडीआरएफ को भी चौबीसों घंटे अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है। प्रदेश में पहाड़ी जिलों में बारिश के भी आसार हैं। बारिश एवं आंधी से दिन और तापमान में भी गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी आदि जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी में गर्जना के स...