देहरादून, अप्रैल 18 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में शुक्रवार से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 18 से 20 अप्रैल तक बारिश-अंधड़ की चेतावनी जारी की है। सभी जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने को कहा गया है। कई जगह हल्की से मध्यम और कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में ज्यादा बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने गुरुवार को बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आएगा। शुक्रवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून व पौड़ी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। यहां बिजली चमकने के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है। इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। 19 अप्रै...