नई दिल्ली, मई 14 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मई महीने के दूसरे हफ्ते में सूरज ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मैदानी इलाकों में गर्मी का सितम शुरू हो गया है। मौसम विभाग की बात मानें तो 15 मई से अगले कुछ दिन में तापमान और बढ़ने की संभावना है। मंगलवार के बाद सूरज की तपिश ने लगातार दूसरे दिन लोगों को परेशान किया। हरिद्वार, रुड़की, देहरादून, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर आदि शहरों में तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया है। उत्तराखंड में सबसे ज्यादा पंतनगर शहर में पारे ने उछाल लगाई है। उधमसिंहनगर जिले के पंतनगर में तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि देहरादून में तापमान 36 डिग्री पर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात मानें तो उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में विशेषकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली आदि मे...