देहरादून, अप्रैल 15 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पर फिर अपडेट सामने आया है। बरसात के बाद दो दिन तक आसमान में धूल खिलने के बाद फिर से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के उत्तराखंड पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेश के पांच जिलों में 16 अप्रैल से बारिश की संभावना बन रही है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार 16 अप्रैल से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की बारिश के आसार है। 15, 16 एवं 17 अप्रैल को इन जिलों में बारिश जारी रह सकती है। इसके अलावा 18, 19, 20 को प्रदेशभर में बारिश के आसार जताए गए हैं। उधर, सोमवार को देहरादून का तापमान 32.4 एवं न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। उधमसिंहनगर जिले क...