नई दिल्ली, मई 31 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला 01 जून से शुरू होकर अगले दो से तीन दिनों तक जारी रहेगा। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। केदारनाथ, बदरीनाथ समेत उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर विशेषतौर से निगरानी रखी जा रही ही है। चारधाम यात्रा रूट पर संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। इसी के साथ ही, आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों को अलर्ट मोड पर रहन...