चांद मोहम्मद, नवम्बर 9 -- Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड के शहरों में दिन अभी गर्म हैं, जबकि रातें सर्द हो गई हैं। दून में दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री तक का अंतर है। अन्य मैदानी जिलों में 16 से 18 डिग्री और पहाड़ों में 11 से 15 डिग्री तक का अंतर बना हुआ है। इतने बड़े अंतर की वजह से सेहत खराब होने का खतरा बढ़ गया है। उत्तराखंड में इन दिनों दिन में तेज धूप निकल रही है और मौसम शुष्क है लेकिन, सुबह-शाम एवं रात को सर्द हवाएं चल रही हैं। इस वजह से रातें ठंडी हो रही हैं। रात व दिन के तापमान में दोगुने या उससे अधिक का अंतर आ गया है। देहरादून में तीन दिनों से न्यूनतम तापमान 13 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12.2, शुक्रवार को 12.8 एवं शनिवार को 12.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पांच साल बाद नवंबर में दून में...