देहरादून, अप्रैल 28 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज 28 अप्रैल को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने वाला है। हालांकि, राहत की बात यह रहेगी की दिन और रात के तापमान में कोई इजाफा नहीं होगा। मौसम विभाग की ओर से 29 अप्रैल से उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। बारिश की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पुलिस-प्रशासन सहित एसडीआरएफ भी अलर्ट मोड पर आ गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के सभी जिलों में सोमवार के लिए मौसम के शुष्क रहने का अनुमान लगाया है। हालांकि राज्य के मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय सतही हवाएं तेज और झोंकेदार चलने की संभावना है। राहत की बात ये है कि मौसम संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। दून में भी सोमवार को आसमान मुख्यता...