देहरादून, मई 15 -- Uttarakhand Weather:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तेज धूप खिलने से तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा पहुंच गया है। मई के दूसरे हफ्ते में लोगों का जमकर पसीना निकल रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, रुड़की, पंतनगर, खटीमा आदि शहरों में तापमान ने उछाल मारी है। हालांकि, राहत की बात है कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का पूर्वानुमान भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को देहरादून में तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा 36.8 दर्ज किया गया। जो मई में इस सीजन का सर्वाधिक तापमान है। मंगलवार को यहां का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। इसके अलावा पंतनगर में 39.4, मुक्तेश्वर में 26.5, टिहरी में 26.6, नैनीताल में 32.6...