नई दिल्ली, जुलाई 31 -- उत्तराखंड में बीते दिनों पंचायत चुनावों के मतदान पूरे हुए थे। इन चुनावों के बाद अब मतगणना का काम शुरू हो गया है। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू हुई है।Live Updates: - 5:57 PM: परिणाम अच्छे आएंगे; CM पुष्कर धामी उत्तराखंड में होने वाले आगामी पंचायत चुनावों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "चुनाव चल रहे हैं और इनके अच्छे परिणाम आएंगे. सभी पंचायतों से चुने गए प्रतिनिधि राज्य के विकास में तेजी से योगदान देंगे, खासकर जमीनी स्तर पर गांवों पर ध्यान केंद्रित करते हुए।"4:20 PM: मतगणना शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से जारी - राज्य चुनाव आयुक्त राज्य चुनाव आयुक्त सुशील कुमार ने बताया, "त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हुई और यह सभी जिलों में शांतिपूर्ण औ...