नई दिल्ली, जुलाई 31 -- उत्तराखंड में बीते दिनों पंचायत चुनावों के मतदान पूरे हुए थे। इन चुनावों के बाद अब मतगणना का काम शुरू हो गया है। उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों के मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू हुई है। Live Updates: - 10. 00 AM: चमोली में भी शुरू हुई मतगणना त्रिस्तरीय पंचायत मतगणना चमोली जिले में प्रातः 8 बजे से विकास खंड मुख्यालयों पर मतगणना कार्य प्रारंभ हो गया है । सभी 9 विकासखंड मुख्यालयों पर मतगणना शुरू हो गई है। यहां मतगणना के लिए 83 टेबल लगाई गयी हैं।9.45 AM: Uttarakhand panchayat Election Result 2025: पौड़ी के साथ सभी केंद्रों पर शुरू हुई मतगणना पौड़ी में पंचायत चुनाव मतगणना शुरू हो गई है। यहां सघन चेकिंग के बाद ही मतगणना स्थल पर प्रवेश करने दिया जा रहा है। सभी मतगणना केंद्रों पर पुलिस तैनात है। जनपद के सभ...