नई दिल्ली, मई 4 -- Education News Uttarkhand: उत्तराखंड में एक छात्र से जुड़ा हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षकों की भरमार के बावजूद नैनीताल में ओखलकांडा के उच्चतर माध्यमिक स्कूल के दसवीं कक्षा के इकलौते छात्र के फेल होने के मामले में जांच बिठा दी गई। महानिदेशक-शिक्षा झरना कमठान ने शनिवार को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए नैनीताल के सीईओ से तीन दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है। इस स्कूल में दसवीं कक्षा में एक ही छात्र था और स्कूल में कुल सात शिक्षक हैं। यह छात्र बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों में फेल हो गया। कक्षा छह से 10 वीं तक के इस स्कूल में सात ही छात्र हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट की समीक्षा की जा रही है। खराब परीक्षा परिणाम के लिए जवाबदेही...