गाजियाबाद, नवम्बर 18 -- दुष्कर्म और धमकी के मामले में जमानत पर चल रहे देहाती और हरियाणवी फिल्मों के अभिनेता उत्तर कुमार के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा पीड़िता के केस की पैरवी कर रही वकील ने दर्ज कराया है। आरोप है कि उत्तर कुमार ने सहयोगी से धमकी भरा और आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कराया था। शिकायतकर्ता ने गाजियाबाद के कविनगर थाने में दी शिकायत देकर बताया कि वह पेशे से वकील हैं। वह शालीमार गार्डन थाने में दर्ज दुष्कर्म और एससी-एसटी ऐक्ट के मामले में पीड़िता की पैरवी कर रही हैं। वकील का आरोप है कि उत्तर कुमार ने अपने लोगों से उन्हें धमकियां दिलवानी शुरू कर दीं। गालियां देने के साथ उन पर केस छोड़ने का दबाव बनाया गया। यह भी पढ़ें- '3 साल तक रेप किया', हरियाणी गाने की एक्ट्रेस ने उत्तर कुमार पर लगाए गंभीर आरोप 7 नवंबर को वह दुष...