नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- युधिष्ठर ने पूछा- पुण्यमयी एकादशी तिथि कैसे उत्पन्न हुई ? इस संसारमें क्‍यों पवित्र मानी गयी ? मार्गशीर्ष के कृष्ण पक्ष की एकादशी के बारे में कृपा करके बताएं? श्रीभगवान्‌ बोले-प्राचीन समयकी बात है, सत्ययुग में मुर नामक दानव रहता था| वह बड़ा ही अद्भुत, अत्यन्त रौद्र था। उसने इन्द्रको भी जीत लिया था। सम्पूर्ण देवता उससे परास्त होकर स्वर्ग से निकाले जा चुके थे और शंकित तथा भयभीत होकर पृथ्वीपर विचरा करते थे। एक दिन सब देवता महादेवजी के पास गए । बोले हे कैलाशपति! मुर दैत्य से भयभीत होकर सब देवता मृत्यु लोक में फिर रहे हैं। तब भगवान शिव ने कहा, हे देवताओं! तीनों लोकों के स्वामी, भक्तों के दु:खों का नाश करने वाले भगवान विष्णु की शरण में जाओ।भगवान्‌ श्रीकृष्ण कहते हैं-युधिष्ठिर ! महादेवजी की बात सुनकर परम बुद्धिमान्‌ देवरा...