नई दिल्ली, जुलाई 10 -- UTET Uttarakhand TET 2025 , UK TET : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने शिक्षक पात्रता परीक्षा ( उत्तराखंड टीईटी 2025 ) का नोटिफिकेशन जारी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य में शिक्षक बनने का ख्वाब देख रहे युवा इस टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूटीईटी परीक्षा) के लिए ukutet.com पर जाकर 10 जुलाई 2025 से 5 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टीईटी परीक्षा 27 सितंबर 2025 को कराने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखंड टीईटी पेपर-1 का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगा। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त है। एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन 9 अगस्त से 12 अगस्त 2025 के बीच कर सकेंगे। टीईटी की वैधता आजीवन रहेगी। यूटीईटी का पेपर-1 पहली से 5वीं कक्षा तक शिक्षण के लिए पा...