नई दिल्ली, फरवरी 10 -- भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को संसद में USAID को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यूएसएड के माध्यम से देश की कई संस्थाओं और लोगों को पैसे मिले हैं। सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए और जो भी लोग या संस्था इस मामले में दोषी हैं, उन्हें जेल में डाला जाना चाहिए। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा कि इस मामले में राजीव गांधी फाउंडेशन की भी जांच होनी चाहिए कि क्या उन्होंने जॉर्ज सोरोस के ओपन सोसाइटी फाउंडेशन से पांच हजार करोड़ लिए या नहीं। संसद में शून्यकाल के दौरान अपनी बात रखते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि अमेरिका में हाल ही में सत्ता का परिवर्तन हुआ है। डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता में आते ही USAID को पूरी तरह से बंद कर दिया। इस पर उन्होंने जो आरोप लगाया वह महत्वपूर्ण है।...