न्यूयॉर्क, अगस्त 28 -- US Open 2025 में रूस के टेनिस स्टार डेनिल मेदवेदेव को अपनी एक हरकत के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ी। टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारने के बाद मैदान पर अपनी नाराजगी जाहिर करने और रैकेट तोड़ने के कारण उन पर बड़ा जुर्माना लगाया गया है। डेनिल मेदवेदेव पर कुल 42,500 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है, जो भारतीय रुपयों में करीब 37 लाख रुपये बैठता है। यह जुर्माना उनकी मैच फीस का एक-तिहाई से भी ज्यादा है। यह घटना टेनिस जगत में खिलाड़ियों के व्यवहार और नियमों के पालन पर एक नई बहस छेड़ सकती है। यह घटना यूएस ओपन 2025 के पहले राउंड के मैच में घटी, जब डेनिल मेदवेदेव फ्रांस के बेंजामिन बोंजी के खिलाफ अपना मुकाबला खेल रहे थे। मैच के दौरान, तीसरे सेट में जब बोंजी 5-4 से आगे थे, एक फोटोग्राफर कोर्ट के पास से गुजर रहा था, जिससे मेदवे...