नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अमेरिका से टैरिफ मामलों पर बढ़ते तनाव के बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर अगले सप्ताह रूस की आधिकारिक यात्रा करेंगे। भारत और रूस की ओर से इसकी की पुष्टि कर दी गई है। इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री कई हाई प्रोफाइल बैठकों में हिस्सा लेंगे जहां भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंधों के अलावा जरूरी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। जानकारी के मुताबिक अपने दो दिनों के दौरे के दौरान जयशंकर 21 अगस्त को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ एक बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच प्रमुख द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है। सरकार की को ओर से एक बयान में बताया गया है कि दोनों नेता कुछ जरूरी अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले विदेश मंत्री रसियन इंडियन कमीशन ऑन ट्रेड, इकोनॉमिक, सा...