नई दिल्ली, अगस्त 14 -- अमेरिका से टैरिफ विवाद के बीच भारत ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हैं और रक्षा साझेदारी इस रिश्ते की रीढ़ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को वीकली ब्रीफ में कहा कि भारत और अमेरिका के बीच कंप्रिहेंसिव ग्लोबल स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप है। इस महीने के अंत में भारत और अमेरिका में 2+2 इंटरसेशनल मीटिंग वर्किंग लेवल पर होगी। दरअसल, हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के बीच रूस से तेल आयात को लेकर ठनी हुई है। अमेरिका ने भारत पर रूसी तेल खरीदने और यूक्रेन युद्ध में फंडिंग का आरोप लगाते हुए 50 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। साथ ही धमकी दी है कि अगर 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली ट्रंप-पुतिन मीटिंग फेल हो गई तो भारत पर और टैरिफ लगाए जाएंगे। गुरुवार को जायसवाल ने कहा, "इन संबंधों ने बीत...