वॉशिंगटन, फरवरी 14 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर गए हुए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहाकि भारत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अपने नागरिकों को वापस लेने के लिए तैयार है। उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर लगाने की जरूरत पर भी जोर दिया। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि डोनाल्ड ट्रंप इस कोशिश में भारत का पूरा सहयोग करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बातचीत बाद पीएम मोदी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने दो बड़े ऐलान किए, जो अमेरिका में दो नए कांसुलेट खोलने और अमेरिकी यूनिवर्सिटीज को भारत में आमंत्रण से जुड़ा है। नरेंद्र मोदी ने कहाकि दूसरे देशों में अवैध रूप से रह लोगों को ऐसा कोई कानूनी अधिकार नहीं है। उन्होंने कहाकि जहां तक भारत और अमेरिका की बा...