नई दिल्ली, फरवरी 24 -- डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद सरकारी कर्मचारियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं। बड़ी संख्या में सरकारी कर्मचारियों ने बाय आउट प्लान के तहत रिटायरमेंट ले लिया है। वहीं कई विभागों में सरकारी कर्मचारियों की छंटनी कर दी गई है। इसके अलावा एलन मस्क ने ऐलान किया है कि जो भी कर्मचारी अपनी वर्क रिपोर्ट नहीं भेजेंगे उनका भी इस्तीफा मान लिया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को कॉस्ट कटिंग की जिम्मेदारी दी है। DOGE (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी) के हेड एलन मस्क के इस कदम की आलोचना भी हो रही है। हालांकि ट्रंप और मस्क पहले नहीं हैं जो कि अमेरिका में इस तरह की छंटनी कर रहे हैं। 30 साल पहले बिल क्लिंटन और उनके सहयोगी उपराष्ट्रपति अल्बर्ट गोर ने भी इस तरह की रणनीति बनाई थी और उसे लागू भी किया था। उस समय की सरकार ने सरका...