नई दिल्ली, मार्च 1 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में तकरार के बाद नरम रुख अपनाया है। जेलेंस्की ने कहा कि यह विवाद दोनों पक्षों के लिए अच्छा नहीं था और उन्हें विश्वास है कि यूएस राष्ट्रपति के साथ उनके संबंधों को बचाया जा सकता है। उन्होंने खेद भी जताया है। फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में जब जेलेंस्की से पूछा गया कि क्या उन्हें आज की घटना पर पछतावा है तो उन्होंने कहा, "हां, मुझे लगता है कि यह अच्छा नहीं था।" जब उनसे पूछा गया कि क्या शुक्रवार की इस तकरार के बाद उनके ट्रंप के साथ रिश्ते को फिर से ठीक किया जा सकता है तो उन्होंने जवाब दिया, "हां, बिल्कुल"। अफसोस जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे इसके लिए खेद है।" यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह चाहते हैं कि ट्रंप उनके पक्...