नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- अमेरिका चीन के साथ जंग की तैयारी में जुटा गया है। हाल में सामने एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अमेरिका चीन संग संभावित जंग को देखते हुए अपने हथियारों के जखीरे को तेजी से बढ़ा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने आज एक मामले की सुनवाई के दौरान निचली अदालतों को फटकार लगाई है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: किस जंग की तैयारी में जुट गया US? मिसाइलों का उत्पादन दोगुना करने का आदेश; रिपोर्ट में दावा बीते दिनों अमेरिका के पास हथियारों की कमी की खबर सामने आने के बाद अब एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अमेरिका इसे लेकर बेहद अलर्ट मोड में है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पेंटागन ने कुछ अहम मिसाइलों के प्रोडक्शन को दोगुना, चौगुना करने के...