कानपुर, नवम्बर 26 -- अमेरिकी टैरिफ और एच-1बी वीजा शुल्क बढ़ाने का फैसला तकनीकी संस्थानों के इंटरनेशनल प्लेसमेंट ऑफर्स पर देखने को मिल सकता है। मल्टीनेशनल कंपनियां विदेश में नौकरी का ऑफर्स देने में कटौती कर सकती हैं। आईआईटी कानपुर में एक दिसंबर से प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हो रही है। संस्थान के विशेषज्ञ भी दबी जुबान इंटरनेशनल ऑफर्स में गिरावट की बात कह रहे हैं। वहीं, इसका प्रभाव प्री-प्लेसमेंट में भी नजर आ चुका है। हालांकि अमेरिका में मची उथल-पुथल के बीच कई छात्रों ने विदेश के ऑफर्स स्वीकार नहीं किए थे। बता दें कि प्लेसमेंट ड्राइव की तैयारी आईआईटी कानपुर में पूरी हो चुकी है। 250 से अधिक कंपनियां मेधावियों की प्रतिभा का आकलन करने के बाद उन्हें लुभावने ऑफर्स के माध्यम से अपना बनाने की तैयारी कर रही हैं। प्लेसमेंट एक्सपर्ट और पीएसआईटी के ग्रुप डा...