वाशिंगटन, दिसम्बर 4 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक सांसद इल्हान उमर के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। ट्रंप ने सोमाली मूल की मुस्लिम सांसद इल्हान उमर पर हमला बोलते हुए पुराने आरोप दोहराए हैं कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकता हासिल करने के लिए अपने भाई से शादी की थी। ट्रंप ने उमर को अमेरिका से निकाल फेंकने की भी धमकी दी। इसके जवाब में इल्हान उमर ने ट्रंप के व्यक्तिगत जुनून को भयानक बताते हुए कहा कि वे कहीं नहीं जा रहीं। उन्होंने कहा कि 'ट्रंप का यह व्यवहार मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या का संकेत देता है।' यह विवाद मिनेसोटा में सोमाली समुदाय के खिलाफ ट्रंप की कठोर आप्रवासन नीति के बीच भड़का है, जहां ट्रंप ने सोमाली आप्रवासियों पर अरबों डॉलर के फ्रॉड का आरोप लगाया है।इल्हान उमर का वीडियो वायरल इल्हान उमर का एक वीडियो सोशल म...