नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर गहराने की आशंका एक बार फिर बढ़ गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन को टैरिफ बढ़ाने की धमकी देते हुए कहा है कि अब उन्हें एशिया के दौरे पर चीनी नेता शी जिनपिंग से मिलने का कोई कारण नहीं दिखता। बता दें कि इससे पहले ट्रंप के एशिया दौरे के दौरान दोनों नेताओं के बीच बैठक की संभावनाएं जताई गई थीं और ट्रंप ने खुद इस खबर पर मुहर लगाई थी। डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में चीन पर निशाना साधा। ट्रंप ने लिखा, "इस समय हम जिन नीतियों पर विचार कर रहे हैं उनमें से एक संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले चीनी उत्पादों पर शुल्क में भारी वृद्धि है।" उन्होंने आगे कहा, "इसी तरह कई दूसरे उपाय भी हैं जिन पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।" डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी ...