नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) की हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अरुणाचल प्रदेश पर चीन का दावा बीजिंग के कोर इंटरेस्ट्स का हिस्सा है। यह वही श्रेणी है, जिसमें चीन ताइवान, दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र और पूर्वी चीन सागर के रणनीतिक सेनकाकू द्वीपों को रखता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी मुद्दे चीन की दीर्घकालिक राष्ट्रीय रणनीति और 2049 तक राष्ट्रीय पुनरुत्थान के लक्ष्य से जुड़े हैं। अमेरिकी कांग्रेस को सौंपी गई यह रिपोर्ट पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से जुड़े 2025 के सैन्य और सुरक्षा घटनाक्रमों का आकलन करती है। इसमें भारत-चीन सीमा विवाद के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान के बीच बढ़ते रणनीतिक व सैन्य सहयोग को भी रेखांकित किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन संभवतः एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर तनाव में आई...