जॉर्जिया, अगस्त 6 -- अमेरिका के जॉर्जिया में स्थित फोर्ट स्टीवर्ट सैन्य अड्डे में बुधवार को बड़ा हमला हो गया। हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग में कम से कम पांच जवानों को गोली मार दी। जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यूएस आर्मी के प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। हमलावर को गिरफ्तार किया जा चुका है। जॉर्जिया में फोर्ट स्टीवर्ट सैन्य अड्डा यूएस आर्मी का सबसे बड़ा बेस है। यूएस आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉम्को ने बताया, "हम गोलीबारी की घटना के बाद की स्थिति स्थिति का आकलन कर रहे हैं, हमलवार को हिरासत में ले लिया गया है।" फोर्ट स्टीवर्ट की आधिकारिक फेसबुक पोस्ट में लिखा गया, "गोलीबारी की घटना में कई हताहतों की सूचना है। सभी कर्मियों से अपील है कि वे जहां हैं, वहीं ...