नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कार्यकाल में अमेरिका को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाने के मिशन पर लगे हुए हैं। ऐसे में किसी फील्ड में पीछे रहना, वह भी रूस से उन्हें नागवार गुजरता है। हालांकि, अभी ट्रंप ने स्वीकार किया है कि अमेरिका के पास बर्फ तोड़ने वाले जहाज केवल एक हैं, जबकि रूस के पास यह कहीं ज्यादा है। दोनों देशों के बीच के इस बड़े अंतर को ट्रंप ने बकवास या हास्यास्पद बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे 11 जहाजों का ऑर्डर दे दिया गया है। आर्कटिक क्षेत्र में अमेरिका की मौजूदगी को बढ़ाने का सपना देख रहे ट्रंप ने दोनों देशों के बीच इस बड़े अंतर को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "आप जानते हैं, हमारे पूरे देश के पास सिर्फ एक है। रूस के पास 48... और हमारे पास एक। यह बहुत ही हास्यास्पद है।" इससे पहले...