म्यूनिख, फरवरी 14 -- अमेरिका, चीन और यूरोप के कई देशों के नेता जर्मनी के शहर म्यूनिख में वैश्विक भू-राजनीति को भविष्य के लिए आकार देने और उस पर चर्चा करने के लिए जमा हुए हैं। अमेरिका की तरफ से उप राष्ट्रपति जेडी वेन्स ने तीन दिवसीय इस सम्मेलन में शिरकत की, जबकि अमेरिका के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी चीन की तरफ से वहां के विदेश मंत्री वांग यी ने इसमें हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में वेन्स अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हुई सीधी बातचीत के क्रम में यूक्रेन-रूस जंग को समाप्त करने की प्रतिज्ञा पर चर्चा को आगे बढ़ाने वाले हैं। इस दौरान चीन, जो रूस का मित्र देश है, ने भी यूक्रेन जंग को रोकने पर अमेरिका के साथ खड़े होने का वादा किया है। सम्मेलन में अपने भाषण के बाद आयोजकों से चीन...