नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए 19 गैर-यूरोपीय देशों के सभी इमिग्रेशन आवेदनों पर रोक लगा दी है। इसमें ग्रीन कार्ड, यूएस सिटिजनशिप और बाकी सभी इमिग्रेशन प्रक्रियाएं शामिल हैं। सरकार ने नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक सेफ्टी को लेकर बढ़ती चिंताओं को इसकी वजह बताई है। इन 19 देशों में वे देश शामिल हैं, जिनपर अमेरिका ने इस साल जून में ट्रैवल बैन लगाने का ऐलान भी किया था। अब इन देशों के लोगों पर इमिग्रेशन सहित अन्य कड़ी पाबंदियां भी लगाई गई हैं। इन देशों में अफगानिस्तान और सोमालिया सहित ईरान जैसे देशों के नाम भी शामिल हैं।नेशनल गार्ड पर अटैक के बाद कड़ी कार्रवाई ट्रंप सरकार ने इस नई नीति के लिए जारी मेमोरेंडम में पिछले हफ्ते वॉशिंगटन में वाइट हाउस के के पास नेशनल गार्ड के जवानों पर ह...