वाशिंगटन, जुलाई 9 -- अमेरिकी वायु सेना ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ एक महत्वाकांक्षी रॉकेट प्रोजेक्ट को अचानक सस्पेंड कर दिया है। यह प्रोजेक्ट प्रशांत महासागर के एक छोटे द्वीप से हाइपरसोनिक रॉकेट कार्गो डिलीवरी की टेस्टिंग के लिए था। इसका उद्देश्य 90 मिनट से कम समय में वैश्विक स्तर पर सामान पहुंचाना था। इस निर्णय ने तकनीकी और रक्षा क्षेत्र में हलचल मचा दी है। अब इसके निलंबन का कारण पर्यावरणीय चिंताओं और मस्क के हाल के बयानों से जुड़ा हो सकता है।क्या थी योजना? इसमें जॉनस्टन द्वीप से हाइपरसोनिक रॉकेट के जरिए सैन्य सामान की तेज डिलीवरी की योजना थी। अमेरिकी वायुसेना की योजना स्पेसएक्स जैसी निजी अंतरिक्ष कंपनियों के रॉकेट्स का इस्तेमाल करके 100 टन तक का सैन्य सामान पृथ्वी के किसी भी कोने में महज 90 मिनट में पहुंचाने की थी। यह तकनीक वि...