नई दिल्ली, मई 9 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने सेना से ट्रांसजेंडरों को बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया है। यूएस रक्षा मंत्रालय के मुताबिक अपने आप को ट्रांसजेंडर बताने वाले 1000 सुरक्षाकर्मियों को सेना से तुरंत बाहर निकालने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अलावा ऐसे सैनिक जो खुले तौर पर अपने आप को ट्रांसजेंडर स्वीकार नहीं करते हैं, उन्हें भी 30 दिन के अंदर अपनी पहचान बताने और सेना से बाहर जाने के लिए कहा गया है। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन को मंगलवार को इस मुद्दे पर अनुमति दी थी कि वह ट्रांसजेंडर्स को सेना से निकाल सकते हैं या फिर उन्हें आने से रोक सकते हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद पेंटागन की तरफ से यह कदम उठाया गया है। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने इस फैसले की...