नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों H-1B वीजा धारकों को लेकर एक बयान की वजह से चर्चा में है। उन्होंने कहा कि अमेरिका को ऐसे कुशल विदेशी कामगारों की जरूरत है। इतना ही नहीं ट्रंप ने यहां तक कहा था कि अमेरिकियों में "कुछ खास प्रतिभाएँ" नहीं होतीं और "लोगों को सीखना होगा"। ट्रंप के इस बयान के बाद कई लोगों को यह लगने लगा था कि राष्ट्रपति को अपनी गलती समझ में आ गई है। ऐसे में हो सकता है कि वीजा धारकों के ऊपर नरम रुख अपनाया जाए। लेकिन अब अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने ट्रंप के इस बयान का बिल्कुल अलग रुख सामने रखा है, जिसके बाद लोग एक बार फिर चिंता में पड़ गए हैं। फॉक्स न्यूज से बात करते हुए बेसेंट ने स्पष्ट किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति की इस नई नीति का उद्देश्य कुशल विदेशी विशेषज्ञों को अमेरिका आने और अमेर...