नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए गुरुवार को मेगा ऑक्शन हुआ। यूपी वॉरियर्स ने नीलामी में सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ी खरीदे। उसका स्क्वॉड भर गया है। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले श्वेता सेहरावत के रूप में एकमात्र रिटेंशन किया था। एक डब्ल्यूएल टीम में अधकितम 18 खिलाड़ी ही हो सकते हैं। वॉरियर्स ने सबसे ज्यादा पैसे भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर खर्च किए। उन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपये मिले। वॉरियर्स ने दीप्ति के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया। दीप्ति डब्ल्यूपीएल के इतिहास में स्मृति मंधाना के बाद सबसे महंगी भारतीय खिलाड़ी हैं। मंधाना को उनसे 20 लाख रुपये अधिक मिले थे।वॉरियर्स ने यूज किए चार RTM ऑक्शन में दीप्ति के लिए दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने सबसे पहले 50 लाख रुपये की बोली लगाई, जो उनका बेस प्राइस थ...