नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है। इसकी विज्ञप्ति जल्द ही जारी हो सकती है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने इसे कराने की दिशा में पहला बड़ा कदम उठाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयोग ने टीईटी के आयोजन के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी परीक्षा प्रारूप, योग्यता और परीक्षा शुल्क आदि का निर्धारण करेगी। जल्द ही प्रारूप तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शिक्षा सेवा चयन आयोग यूपीटीईटी के रूप में पहली बार किसी परीक्षा के लिए आवेदन मांगेगा। आपका बता दें कि प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी क्वालीफाई करना अनिवार्य है। अब तक यह परीक्षा उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक करता रहा। नियामक की ओर से अंतिम परीक्षा 23 जनवरी 2022 को कराई गई थी। इसके बाद परीक्षा नहीं हुई है। ...