नई दिल्ली, जुलाई 8 -- UPTAC 2025 Counselling Registration: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीटेक कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग पंजीकरण करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। इस संबंध में यूपीटीएसी समन्वयक की ओर से निर्देश जारी किए गए हैं। अब इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के लिए 15 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पूर्व यह तिथि 6 जुलाई तय की गई थी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एकेटीयू की वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर यूपीटीएसी लिंक पर क्लिक करना होगा। एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2025-26 के तहत बीटेक पाठ्यक्रम की काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन सात चरणों में किया जाएगा। इसमें दो स्पेशल चरण भी शामिल हैं। शुरूआती चार चरणों...