नई दिल्ली, फरवरी 18 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी के 1468 पदों पर भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यूपीएसएसएससी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी। आयोग ने कहा है कि एडमिट कार्ड जारी किए जाने के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा। सितंबर 2023 में पीईटी के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी हुई थी। रिक्तियों में सामान्य वर्ग के लिए 849, अनुसूचित जाति 356, अनुसूचित जनजाति सात, अन्य पिछड़ा वर्ग 139 और ईडब्ल्यूएस के लिए 117 पद हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन मई 2023 में लिए गए थे। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी सेवा नियमावली के मुताबिक 12वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते थे। एनआईईएलआईटी द्वारा कंप्यूटर म...