नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- UPSSSC PET Question Paper Download Pdf : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की पीईटी परीक्षा शनिवार 6 अगस्त से शुरू हो गई। पहले दिन अभ्यर्थियों को कड़ी तलाशी के बाद एंट्री दी गई। नियम के मुताबिक एग्जाम शुरू होने से आधा घंटा पहले गेट बंद कर दिए गए। 10 से 12 बजे तक चली पहली शिफ्ट की परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर का लेवल मॉडरेट था। लखनऊ में कुछ परीक्षार्थियों ने कहा कि गणित में डाटा इंटरप्रिटेशन (आंकड़ों के विश्लेषण) और ग्राफ पर आधारित प्रश्न हल करने में सबसे अधिक कठिनाई हुई। सामान्य अध्ययन के प्रश्नों में इतिहास और विज्ञान के काफी सवाल थे। हिन्दी में गद्यांश बड़े थे लेकिन गद्यांश पर आधारित प्रश्न सामान्य थे। गौरव नाम के अभ्यर्थी ने कहा कि गणितीय विश्लेषण आधारित प्रश्न थोड़े कठिन लगे। इसके अलावा हिन्द...