नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- UPSSSC PET 2025 Guidelines : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग आज 6 सितंबर और 7 सितंबर को दो-दो पालियों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी 2025) का आयोजन करने जा रहा है। इसकी तैयारियां पुलिस प्रशासन ने पूरी कर ली है। प्रथम पाली में सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक होगी। प्रत्येक पाली की अवधि 120 मिनट निर्धारित है। प्रत्येक केंद्र पर स्थायी मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही निरीक्षण अधिकारी, पर्यवेक्षक और रूट मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे। परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी तथा ट्रैफिक नियंत्रण, विद्युत आपूर्ति, पेयजल और चिकित्सा सुविधा की विशेष व्यवस्था की गई है।1. एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी जरूर लाए...