लखनऊ, सितम्बर 7 -- UPSSSC PET Exam Center changed : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) का आज दूसरा दिन है। यूपी पीईटी के पहले दिन दोनों पालियों में कुल 1265998 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 964802 ने परीक्षा दी, जिससे कुल 76.21 प्रतिशत उपस्थिति रही। वहीं 301196 अभ्यर्थियों (23.79 फीसदी) ने परीक्षा छोड़ी दी। पहले दिन अधिकतर परीक्षार्थियों ने पेपर को सरल बताया। प्रयागराज के विभिन्न केंद्रों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी दो घंटे की समयसीमा से काफी पहले ही पेपर हल करके बैठ गए थे। हिन्दू महिला इंटर कॉलेज केंद्र पर पहली पाली में परीक्षा देने वाले वाराणसी के अमन कुशवाहा ने बताया कि प्रश्नपत्र औसत था, कोई कठिनाई नहीं हुई। बलिया के अभय कुमार ने कहा कि पेपर ठीक था, सामान्य अध्ययन से अच्छे प्रश्न थे। बलिया के ही कुलदीप...