नई दिल्ली, अगस्त 30 -- UPSSSC PET Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) जल्द ही PET 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है। यह एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को प्रदेश के विभिन्न जिलों में दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। आयोग की तरफ से जानकारी दी गई है कि जिन अभ्यर्थियों ने PET 2025 के लिए आवेदन किया है, उन्हें एक ई-मेल भी भेजा गया है। इस मेल में एक लिंक दिया गया है जिस पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थी को कैप्चा कोड भरना होगा। इसके बाद उनका हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर वे प्रिंट निकाल सकते हैं। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि उम्मीदवारों को वेबसाइट पर बार-बार लॉगिन करने में ...