नई दिल्ली, मई 2 -- UPSSSC PET 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने साल 2025 की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफेकशन आज यानी 2 मई को जारी हुआ है। नोटिफेकशन के अनुसार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिय 14 मई से शुरू होगी। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 17 जून 2025 है। रजिस्ट्रेशन शुल्क में समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की लास्ट डेट 24 जून 2025 है। आपको बता दें कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह "ग" के पदों पर भर्ती में आवेदन के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। हर साल इसमें 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं। पीईटी का स्कोर एक साल तक मान्य होता है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में एक बार शामिल होने वाले अभ्यर्...