नई दिल्ली, जून 17 -- UPSSSC PET 2025 Apply Online: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन प्रक्रिया आ 17 जून 2025 को बंद कर दी जाएगी। अगर आप ने भी अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई करें। आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2025 तय की गई है। यूपी पीईटी का स्कोर तीन साल तक वैलिड होगा। यानी कि अगर अभ्यर्थी परीक्षा एक बार पास करने के बाद अगले तीन साल तक ग्रुप 'C' की सभी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकता है। हर साल लगभग 30 लाख अभ्यर्थी यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होते हैं। यह लाभ वर्ष 2025 में या फिर इसके बाद आयोजित होने वाली पीईटी में शामिल होने वालों को मिलेगा।योग्यता- आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्...