लखनऊ, सितम्बर 7 -- सरकारी नौकरियों के लिए शनिवार को आयोजित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में गणित और करेंट अफेयर्स के सवालों ने खूब छकाया। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग से जो पाठ्यक्रम जारी किया गया था उससे ज्यादा कठिन सवाल पूछे गए। कुछ अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न पत्र में कई सवाल पीसीएस प्री स्तर के थे। पीसीएस और एसएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार का प्रश्न पत्र बीते वर्ष के मुकाबले बहुत आसान रहा। निर्धारित समय में पूरा हो गया। जबकि पहली बार परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को सवाल हल करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है। इन्हें गणित और करेंट अफेयर्स के सवाल हल करने में खासी परेशानी हुई। कई सवाल नहीं कर पाए। लखनऊ में 91 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। शनिवार और रविवार को परीक्षा में...