लखनऊ, दिसम्बर 17 -- UPSSSC Lekhpal Notification 2025 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राजस्व लेखपाल के 7994 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी लेखपाल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 दिसंबर से लिए जाएंगे और अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 है। इसमें 4 फरवरी तक संशोधन किया जा सकेगा। आवेदन वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर किया जा सकेगा। भर्ती के लिए प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी-2025 - UPSSSC PET 2025) वाले पात्र होंगे। अभ्यर्थियों की शॉर्ट लिस्टिंग पीईटी-2025 के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। शून्य अथवा नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट नहीं किया जाएगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से मंगलवार को इस संबंध में सूचना जारी की गई। लेखपाल के कुल पदों में अनारक्षित वर्ग के 4165, अ...