नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- UPSSSC JA Result , Cut Off : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक , कनिष्ठ लिपिक/सहायक स्तर-III/टंकक कम कनिष्ठ लिपिक भर्ती को लेकर हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी https://upsssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अगले चरण टाइपिंग के लिए 90 हजार 336 अभ्यर्थी पास किए गए हैं। भर्ती में विज्ञापित कुल 5370 पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 05 गुना (समान कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुये) के अनुसार चयन के अगले चरण टंकण परीक्षा के लिए 90336 अभ्यर्थियों को चिन्हित किया गया है। इस भर्ती के जरिए 5512 [5286 (सामान्य चयन) + 226 (विशेष चयन)] पदों पर चयन होना है। लिखित परीक्षा (मुख्य) दिनांक 29.06.2025 को आयोजित की गयी थी। कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर...