नई दिल्ली, जून 28 -- अगर आपने UPSSSC जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2025 के लिए आवेदन किया था, तो ये खबर आपके लिए बेहद अहम है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट लेवल-3 के 5512 पदों पर होने वाली मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह एडमिट कार्ड विज्ञापन संख्या 08-Examination/2023 के तहत आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने UPPET 2022 क्वालिफाई किया था और जूनियर असिस्टेंट पद के लिए आवेदन भी किया था, वही इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के पात्र हैं। परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को होगा। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में प...