नई दिल्ली, अगस्त 29 -- UPSSSC PET Exam : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) से ऐन पहले अभ्यर्थियों को एक बड़ी सुविधा दी है। यूपीएसएसएससी ने अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए अपनी ऐप लॉन्च की है। अभ्यर्थी इस ऐप के जरिए न सिर्फ अपने एडमिट कार्ड, एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे बल्कि वे अपना रिजल्ट भी चेक कर सकेंगे। इसके अलावा तमाम नई भर्तियों के विज्ञापन और उनसे जुड़ी अपडेट्स भी यहां उपलब्ध रहेगी। जाहिर है कि यूपी पीईटी एडमिट कार्ड ( UPSSSC PET Admit Card ) भी इस ऐप के जरिए डाउनलोड किए जा सकेंगे। पीईटी की एग्जाम सिटी जारी हो चुकी है। अब एडमिट कार्ड का इंतजार है। अभ्यर्थियों एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उनके मेल पर आयोग द्वारा भेजा जा चुका है। जैसे ही एडमिट कार्ड ज...